जौनपुर। जनपद के पुरानी बाजार मोहल्ले में श्रीदेव दीपावली समिति गोकुल घाट के तत्वाधान में 17वां शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बीते दिन संपन्न हुआ। बता दें कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना के साथ हुई साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की, व कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के साथ जुड़े सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। वही, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.रामसूरत मौर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.सुभाष सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ.अंजना सिंह ने समिति के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक आनंद कुमार मिश्रा, अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, महामंत्री डॉ.मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों मौके पर मौजूद रहे।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
श्रीदेव दीपावली समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
