वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ने सावन के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को सर व मैडम कहकर संबोधित करते हुए नम्र व्यवहार करें जिससे उन्हें सम्मान का अनुभव हो। चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार का प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से आए विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को तीन बैच में काउंसिलिंग और प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु, विशेषकर महिलाओं को बिना आवश्यक कारण के स्पर्श न करें। साफ-सुथरी वर्दी पहनने, पहचान पत्र धारण करने, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग न करें और नशे से दूर रहें। वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए प्राथमिकता दर्शन व्यवस्था और भीड़-भाड़ के समय विशेष मार्गदर्शन प्रणाली लागू की जाएगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों की भीड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। भीड़ के साथ सादे वस्त्रों में तैनात महिला पुलिसकर्मी छेड़खानी करने वाले अवांछनीय तत्वों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करेंगी। मंदिर परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, एंटी-ड्रोन का प्रभावी प्रयोग, प्रवेश द्वारों की निगरानी तथा आतंकी व संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु रैपिड-रिस्पांस यूनिट को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
श्रद्धालुओं को सर व मैडम कहेंगे पुलिसकर्मी
