जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर पंचायत की ओर से नगर के चौराहे के पास बस स्टैंड पर वाटर कूलर लगाया गया। बस स्टैंड पर बस में सफर कर रहे यात्रियों एवं राहगीरों को अब वाटर कूलर के ठंडे पानी से प्यास बुझेगी। नगर पंचायत में पहली बार वाटर कूलर लगाया गया है। नगर में अभी तक राहगीरों को ठंडे पानी पीने के लिए कहीं भी वाटर कूलर नहीं लगाया गया था। ईओ रवीन्द्र प्रताप सिंह ने राहगीरों को गर्मी में यह सुविधा देने के लिए लिए पहल की। वाटर कूलर के लिए स्थान तलाशना शुरू किया। कहीं उचित स्थान न मिलने पर चौराहे के पास हनुमान मंदिर की दीवार से सटाकर वाटर कूलर लगाया गया। यहां बस स्टाप होने के साथ आटो चालकों का जमावड़ा भी रहता है। लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये वाटर कूलर से यात्रियों की प्यास बुझाने में ठंडा पानी हर समय उपलब्ध मिलेगा।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
शीतल पेयजल के लिए लगाया गया वाटर कूलर

Previous article