ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स शाहीन अफरीदी की चोट को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेल गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं. इनका कहना है कि चोट के कारण शाहीन अफरीदी अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं फेंक पाए और इस चीज ने नतीजे को प्रभावित किया. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि शाहीन अगर पूरे ओवर फेंक भी लेते तो भी इंग्लैंड की जीत तय थी.
इंडिया टूडे के साथ बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता शाहीन की चोट टर्निंग पॉइंट थी. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के पास ज्यादा रन ही नहीं थे. उनके पास 15-20 रन कम थे. अगर पाक टीम के पास 150-155 रन होते तो जीत के बेहतर चांस होते. लेकिन मुझे नहीं लगता कि शाहीन ने जो 10 गेंदें नहीं फेंकी उससे नतीजे में कोई अंतर आया. हो सकता था कि पाकिस्तान को एक और विकेट मिल जाता लेकिन इंग्लैंड फिर भी जीत जाता.’
पाक गेंदबाजों ने छुड़ा दिए थे पसीने
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 137 रन बनाए थे. लेकिन इतने कम स्कोर के बावजूद पाक गेंदबाजों ने इंग्लैंड को टारगेट हासिल करने में पसीने छुड़ा दिए. मैच में एक वक्त तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आने लगा था. आखिरी 29 गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 41 रन की दरकार थी और उसके पास 6 विकेट बाकी थे. लेकिन यहीं पर मैच ने करवट ले ली.
शाहीद अफरीदी की चोट ने पलटा गेम
13वें ओवर में हैरी ब्रुक का कैच लेने के दौरान शाहीन अपने घुटने को एक बार फिर चोटिल कर बैठे थे. करीब 10 मिनट तक मैदान से बाहर रहकर उनका ट्रीटमेंट भी चला. उनके कोटे के दो ओवर बाकी थे. ऐसे में वह 16वां ओवर फेंकने के लिए मैदान पर आए. यहां उन्होंने जैसे ही एक गेंद फेंकी, उन्हें घुटने में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान छोड़कर चले गए. अफरीदी के इस ओवर की बाकी बची 5 गेंद इफ्तिखार अहमद ने डालीं. इन 5 गेंदों पर 15 रन आए और यहीं पर पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसल गया. इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.