जौनपुर धारा, खेतासराय। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम हुआ जिसमें १० लाभार्थियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाबी दी गई। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ६५ लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। चाबी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। चाबी वितरण समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि हर गरीब परिवार के पास अपना आवास हो। यह सरकार की प्राथमिकता है। सरकार इस दिशा में जिम्मेदारी के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। सरकार यह कार्य बिना भेदभाव के कर रही है। इस दौरान बारा गांव की रंगीला, इंद्रकला, कलापुर गांव के संजय कुमार, चिंता, प्रमीला, कुमारी, खरगीपुर गोधना गांव की सुनीता, अनीता और खुदौली गांव की समरावती, संगीता को को चाबी दी गई। बीडीओ नंदलाल कुमार ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ ६५ लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। आवास की पहली किस्त लाभार्थियों के खाते में जा चुकी है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
शाहगंज ब्लाक में १० को मिली चाबी तो ६५ को मिला आवास

Previous article