केराकत। केराकत विकासखण्ड अन्तर्गत शारदा सहायक खण्ड 36नहर में पानी नहीं आने से क्षेत्र के लगभग 400एकड़ किसानों के खेतों में धान की रोपाई का कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है। बारिश नहीं होने व नहर में पानी नही आने के कारण किसानों की धान की नर्सरी सूखने लगी है।
दूसरी तरफ नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान वर्षा के अभाव और प्रचंड सूखे के चलते अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहे है। जबकि प्रदेश सरकार के सख्त आदेश है कि किसानों की धान की रोपाई के लिए पूरी क्षमता के साथ नहरों को 24घंटे चलाया जाए, ताकि नहरों नहरों के छोर तक पानी पहुँच सके। इधर हालात यह है कि की सिंचाई विभाग के अधिकारी सरकार के निर्देश के बावजूद कुंभकर्ण की निद सो रहे है। किसान अपने भविष्य को लेकर का$फी चिंतित हो आसमान की तरफ टकटकी लगाये हुए बारिश का इंतजार कर रहे है।