Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरशादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी को दबोचा

शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी को दबोचा

जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर एक महिला से यौन संबंध बनाने के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गुलजारगंज बाजार से की गई।पुलिस के अनुसार, यह मामला मु.अ.स. 439/25 के तहत थाना सिकरारा में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त रवि विश्वकर्मा पर आरोप था कि उसने एक महिला को शादी का झूठा वादा करके उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए। यह कृत्य हाल ही में लागू हुई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं के अंतर्गत आता है। यह धारा किसी व्यक्ति द्वारा विवाह का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाने से संबंधित है, जो अब एक विशिष्ट अपराध माना जाता है। यह धारा दुष्कर्म से संबंधित है, जो मामले की गंभीरता को दर्शाती है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन और रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए, उप-निरीक्षक ओम प्रकाश यादव और उनके हमराही कर्मचारियों की टीम सक्रिय थी। 14 दिसंबर को सुबह लगभग 09:30 बजे, पुलिस टीम को अपने मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रवि विश्वकर्मा गुलजारगंज बाजार क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने गुलजारगंज बाजार में घेराबंदी कर रवि विश्वकर्मा (उम्र 25वर्ष) को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त रवि विश्वकर्मा को नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए तैयार किया जा रहा है। पुलिस अब अभियुक्त को सम्बंधित न्यायालय में पेश करेगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टीम अब गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक पृष्ठभूमि और किसी अन्य मामले में उसकी संलिप्तता के बारे में भी विस्तृत जानकारी जुटा रही है। पुलिस का उद्देश्य है कि ऐसे गंभीर अपराधों के आरोपियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए।

Share Now...