- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने और बाद में मुकर जाने, विरोध करने पर मारने-पीटने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चालान किए जाने पर न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। आरोप लगाया कि भदेठी गांव के निवासी दीपक राजभर ने करीब तीन वर्ष पूर्व उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा जब भी वह शादी के लिए कहती तो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। धीरे-धीरे तीन वर्ष बीत जाने पर जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो दीपक राजभर ने साफ इन्कार कर दिया। विरोध करने पर मुझे मारा-पीटा। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का महिला कांस्टेबल की निगरानी में जिला महिला अस्पताल भेजकर मेडिकल मुआयना कराया। आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई। मिले सुराग पर उपनिरीक्षक द्वय गिरीश बल्लभ शुक्ल, सच्चिदानंद यादव व हेड कांस्टेबल युसुफ खान ने बुधवार की सुबह आरोपित दीपक राजभर को घेराबंदी कर कोईरीडीहा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने का पता चलने के बाद आरोपित कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था।