Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरशांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ निकाय चुनाव

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ निकाय चुनाव

  • मतदान स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस रही तैनात

जौनपुर धारा, केराकत। प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया इसी कड़ी नगर निकाय चुनाव में 10 नगर अध्यक्ष सहित कुल 61 सभासदों के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। चिलचिलाती धूप को नजरंदाज करते हुए मतदाताओं की लंबी कतारें पोलिंग बूथ लगी रही। जिसमें महिला मतदाताओं की भीड़ काफी संख्या में देखने को मिली। सुरक्षा के मद्देनजर आईजी अखिलेश चौरसिया पब्लिक इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पहुँच सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। और शाम होते होते कुल 57.11ज्ञ् वोटिंग होने के साथ ही मतपेटियों को सील कर भारी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। चुनाव मैदान में ताल ठोंकने वाले प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई जिनके भाग्य का फैसला आने वाली 13 मई को होना है। बता दे कि नगर निकाय चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र पब्लिक इंटर कालेज व तहसील परिसर में बनाये गये थे जिनमे कुल 16 बूथ थे। नगर अध्यक्ष सहित कुल 11 वार्डो के सदस्यों के भाग्य का फैसला 12992 मतदाता को करना था। शांति पूर्ण माहौल में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते नजर आये। इस दौरान मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने पहुंचे एक युवक की जांचोपरांत संदिग्ध पाये जाने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

  • दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान

जौनपुर धारा, केराकत। लोकतंत्र के महापर्व में एक तरफ जहां पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ देखने के साथ ही वृद्ध व दिव्यांग मतदाता ने भी अपने मत का प्रयोग किया। गौरतलब है कि नरहन वार्ड संख्या 7 की निवासी चंद्रकला देवी 97 वर्ष स्कूटी से अपने पोते के साथ तहसील परिसर में बने पोलिंग बूथ पर पहुंच अपने मताधिकारी का प्रयोग किया तो वहीं दिव्यांग मंगला देवी व कमालुद्दीन ट्राई साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।

Share Now...