वाराणसी। शहर के बीच में स्थित व्यस्ततम क्षेत्र बड़ी गैबी तिराहे पर शराब की दुकान खोलने की सूचना मिलते ही मोहल्लेवारियों का गुस्सा फूट गया। रविवार की सुबह सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। इस बाबत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इससे स्थानीय समाज में बुरा असर पड़ रहा है और बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। लिहाजा जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जाए, इस रास्ते से रोजाना लाखों महिलाएं, बच्चे व अन्य सभ्य लोगों का आना-जाना होता है। जहां शराब की दुकान खुल रही है, उसके ठीक सामने मेडिकल स्टोर या दवा की भी दुकान है। आसपास रिहायशी क्षेत्र है। इसके कारण सुरक्षा को भी खतरा होगा। वीडीए कालोनी के लोगों एवं बहू-बेटियों को भी यही से होकर गुजरना होता है। लोगों का कहना है कि कालोनी के सभ्य लोगों को बहुत परेशान करने वाली है। कालोनी से निकलते ही सामने सड़क के उस पार के कटरे में दारू की दुकान खुलने जा रही है। पूरी तैयारी हो गयी है। यदि ऐसा हुआ तो कालोनी की बहन-बेटियों के साथ माताओं का निकलना दुभर हो जाएगा। इस मामले में लोगों ने स्थानीय विधायक के साथ ही पुलिस कमिश्नर व स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से संज्ञान लेकर इसे तत्काल रुकवाने की मांग की है।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
