जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बंधवारेबीर मई रोड स्थित शराब की दुकान के सामने पहुँचे दर्जनभर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए डंडों से अंडा विक्रेता की पिटाई शुरू कर दी। अंडा विक्रेता को पीटते देख उसे छुड़ाने पहुँचे जीजा भी बुरी तरह घायल हुए। सरकारी शराब की दुकान के सामने असलम अंडे की दुकान खोल रखा है।करीब दो सप्ताह पहले अंडा खाने पहुँचे कुछ युवकों से पैसे को लेकर वाद-विवाद हो गया था। उसी को लेकर बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से लैस असलम की दुकान पर पहुँच दुकान पर बैठे पुत्र 24 वर्षीय कुर्बान अली की पिटाई शुरू कर दी। कुर्बान को पिटता देख उसे छुड़ाने पहुँचे मोहम्मद रोशन पहुँचे तो उसकी भी पिटाई शुरू कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने रोशन व कुर्बान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि फायरिंग का मामला संदिग्ध है, मारपीट हुआ है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
शराब की दुकान के पास अंडा विक्रेता को जमकर पीटा, तीन घायल

Next article