Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरवृहद रोजगार मेले का आयोजन आज

वृहद रोजगार मेले का आयोजन आज

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर मिशन रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा १६ नवम्बर को प्रात: १० बजे फौजदार इण्टर कालेज मछलीशहर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की ४० से अधिक कम्पनियों एवं सरकारी बैंकों, लासन एवं टुर्ब्रो, एचडीएफसी, शिवशक्ति ग्रुफ ऑफ कम्पनीज, हॉकिंस प्रा.लि., बाइट आग्रेनिक हर्बल्स प्रा.लि., एलएनटी अहमदाबाद गुजरात, डाबर आयुर्वेदिक, हीरो मोटोक्राप्ट ऑटो, एक्स जेंट एक्वा प्रा.लि., भारत कंर्स्ट्क्शन सप्लाई, टीवीएस इण्टरप्राइजेज, बजाज ऑटो मोबाइर्ल्स एवं एमएनसीएस डाटा एण्ड केडिट सल्यूशन प्रा.लि., नोयडा, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया आदि द्वारा २००० से अधिक युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया जायेंगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक एवं अन्य शैक्षिक योग्यता व जिनकी आयु सीमा १८ से ३५ वर्ष तक है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर कॉउन्सिलिंग, कौशल विकास मिशन विभिन्न प्रवेश हेतु कॉउन्सिलिंग सरकारी बैंकों एवं उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं मुद्रा लोन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का पंजीकरण और लाभ दिलाया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार युवा, छात्र-छात्राएं और कौशल विकास मिशन में नि:शुल्क प्रशिक्षण के अवसर एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। रोजगार मेले में अ•यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आईडी पूप्रâ सहित प्रतिभाग कर सकते है।

Share Now...