Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरवीर सपूतों के स्तंभ पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

वीर सपूतों के स्तंभ पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

जौनपुर धारा, जौनपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील केराकत के ग्राम सेनापुर में 1857 ई.की क्रांति मे शहीद हुए वीर सपूतों के शहीद स्तंभ पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया तथा उनके बलिदान को स्मरण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं सेनापुर की इस भूमि को नमन करता हूं जहां पर जन्मे स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर उस मार्ग को प्रशस्त विâया जहां पर आज हम हैं। उन्होंने देश के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों को स्मरण कराते हुए कहा कि हमें अपने वीर सपूतों के बलिदान को आज याद करते हुए उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए तथा उनके विचारों, आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए तथा संविधान में दिए गए दायित्वों, कर्तव्यों अधिकारों का पालन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित वीर शहीद के परिवार को प्रतीक चिन्ह तथा कंबल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत सुनीलकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ.अरुण कुमार यादव, तहसीलदार केराकत सहित अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Share Now...