खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बगैर पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। गांव निवासी रामलाल राजभर की 24वर्षीय पुत्री पूजा शनिवार को भोजन के बाद अपनी मां के साथ छत पर सोने चली गई। आधी रात को उसे प्यास लगी तो मां को जगाया। माता ने कहा कि नीचे जाकर पानी पीकर आओ। जहां पहले से ही बैठे विषधर उसके पैरों में काट लिया। उसके चिल्लाने पर घर के लोग आ गए। आस-पास तलाशा गया तो विषधर नहीं दिखा। कुछ देर बाद पूजा बेहोश हो गई।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
