जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डा.रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.ए.ए.जाफरी के दिशा-निर्देश में चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.विनोद कुमार एवं मुदित चौहान विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा सोमवार को विश्व हिपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल भवन के ओपीडी में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.रूचिरा सेठी ने कहा कि यकृत (लीवर) से जुड़ी गंभीर बीमारियों, विशेष रूप से हेपेटाइटिस बी और सी, के प्रति जागरूकता और सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है। हेपेटाइटिस बी और सी दोनों ही वायरल संक्रमण हैं जो यकृत को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचा सकते हैं। यह रोग रक्त और शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क से फैलता है। खासकर यदि वे संक्रमण लंबे समय तक बना रहे तो यह लिवर सिरोसिस, फेल्योर, और लिवर कैंसर का रूप भी ले सकता है। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य चिकिस्सा अधीक्षक डॉ.ए.ए.जाफरी ने विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हेपेटाइटिस बी के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीका उपलब्ध है, यह टीकरण बच्चों को जन्म के तुरंत बाद और किशोरो/वयस्कों को भी दिया जा सकता है। यह दिन सिर्फ जानकारी का नहीं, जिम्मेदारी का दिन है। आप सभी से अनुरोध है कि न केवल स्वयं जागरूक बने, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी इन जानकारियों से अवगत कराएं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि हमारे अस्पताल में हेपेटाटिस से संबंधित नि:शुल्क जांच शिविर, नवजात शिशुओं, स्वास्थ्यकर्मियों और जोखिन में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए हेपेटाइटिस बी का टीका उपलब्ध है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.मुदित चौहान ने कहा कि हेपेटाइटिस बी केवल एक रोग नहीं, बल्कि एक मौन महामारी है, जो हमारे गांव कस्बों और शहरों में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है। डॉ.जितेन्द्र कुमार एवं डॉ.आशुतोष सिंह द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर हॉल में सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा डॉ.चंद्रभान, डॉ.जितेन्द्र, डॉ.आदर्श, अचल सिंह, डॉ.नवीन सिंह, डॉ.पूजा पाठक, डॉ.विनोद वर्मा, डॉ.संजीव यादव, डॉ.पूजा पाठक, डॉ.अनिल सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
