वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने विराट कोहली की तारीफ की है. गेल का कहना है कि कोहली बल्लेबाजी में सभी पर भारी पड़ेंगे. उनका कहना है कि कोहली विश्व कप 2023 में दमदार वापसी करेंगे. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 639 रन बनाए थे. इस दौरान दो शतक भी जड़े थे. अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं.
गेल ने कोहली पर भरोसा जताया है. इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक गेल ने कहा, ”मुश्किल वक्त ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है. लेकिन मजबूत खिलाड़ी ज्यादा वक्त तक चलते हैं. विराट शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वे विश्व कप में नहीं डोमिनेट करेंगे. बतौर खिलाड़ी हम सभी एक ऐसे दौर से गुजरते हैं जहां चीजें निराश करने वाली होती हैं. लेकिन पॉजिटिव ऊर्जा के साथ वापसी भी करते हैं. जब हम वापसी करते हैं तो वह काफी खतरनाक होती है. क्रिस गेल का मानना है कि विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया पर दबाव होगा. उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं कि भारत ने पिछले काफी वक्त से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. यही हाल हमारा (वेस्टइंडीज) है. हमने आखिरी बार 2016 में खिताब जीता था. लेकिन इस बार भारतीय टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. इस वजह से दबाव ज्यादा होगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद टीम इंडिया विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकी. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में होम ग्राउंड पर खेलेगी. विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.