Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरविवेकानंद के संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत : कुलपति

विवेकानंद के संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत : कुलपति

  • विश्वविद्यालय में पुण्यतिथि पर विवेकानंद को किया गया  नमन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर कुलपति एवं शिक्षकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी के विचारों को साझा किया। कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद दर्शन के प्रभावशाली व्याख्याता थे। विश्व धर्म संसद में दिए उद्बोधन ने उन्हें वैश्विक पहचान दी। उन्होंने कहा था कि ‘उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेतेÓ और ‘सारी शक्ति आपके भीतर है। आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैंÓ का सन्देश आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने कहा स्वामी जी के विचार  हमें न केवल आत्मबल बढ़ाने की शिक्षा देते है, अपितु  यह भी बताते  है कि समाज और राष्ट्र की सेवा ही सच्चा धर्म है। उन्होंने स्वामी जी के उद्धरण को संदर्भित करते हुए कहा कि विश्व एक महान व्यायामशाला है। जहां हम स्वयं को मजबूत बनाने के लिए आते हैं। हम सभी उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाकर सर्वे भवन्तु सुखिन: की अवधारणा को समाज में समृद्ध कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रो.विक्रम देव शर्मा, प्रो.मनोज मिश्र, प्रो.सौरभ पाल, प्रो.राजकुमार, प्रो.गिरिधर मिश्र, डॉ.राज बहादुर यादव, उप कुलसचिव बबिता, अजीत प्रताप सिंह, डॉ.श्याम कन्हैया सिंह, डॉ.धीरेन्द्र चौधरी, डॉ.शशिकांत यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.इन्द्रेश गंगवार  सहित लोग उपस्थित रहें।

Share Now...