Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeखेलविराट कोहली ने 8 साल बाद अपने करियर में उठाया ये बड़ा...

विराट कोहली ने 8 साल बाद अपने करियर में उठाया ये बड़ा कदम

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच हारकर सीरीज भी गंवा दी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में एक बार फिर फ्लॉप रहे। विराट कोहली ने इस मैच में कुछ ऐसा किया जो उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में 8 साल पहले किया था, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने किया था। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में तो कई बार ओपनिंग करते दिखाई दे चुके हैं, लेकिन आपको बता दें कि वह वनडे में भी इस मैच से पहले भारत के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल वनडे मैच में आठ साल बाद पारी का आगाज किया। हालांकि बतौर ओपनर वह वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में बतौर ओपनर खेलते हुए 6 गेंदों पर 5 रन ही बना सके। इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका देखने को मिला। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वनडे में बतौर ओपनर सात मैचों में 23.71 की औसत से सिर्फ 166 रन ही बनाए हैं। करियर की शुरुआत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लागतार 5 मुकाबले में ओपनिंग की थी, वहीं इस मैच से पहले वह आखिरी बार साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर खेले थे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेने के चक्कर में हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्हें बीच के बीच में ही स्कैन के लिए ले जाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की पारी के दौरान बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Share Now...