जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा एवं समाजवादी महिला सभा के संयुक्त तत्वाधान में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में धरना दिया व जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तानाशाह रवैया के चलते किसानों एवं मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। जब भाजपा सरकार में आई हैं तब से पढ़ाई बंद कराई हैं। अगर यूपी सरकार के पास सरकारी विद्यालयों को संचालित करने हेतु पर्याप्त बजट नहीं हैं तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में 50 फीसदी की कटौती करके बजट की पूर्ति कर सकती हैं। सरकार की प्राथमिकता पाठशाला होनी चाहिए न कि मधुशाला। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्षा शर्मीला रमेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी विद्यालयों के बंद होने से हजारों रसोइयों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा हैं। इस अवसर पर आनंद पांडे, उपा जायसवाल, अमरेंद्र यादव, साहब तात गौतम, शर्मीता रमेश यादव, मनोज शर्मा, मातती निषाद, ऋषि यादव, आर.बी.यादव, तारा त्रिपाठी, सीमा खान, सीमा यादव सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
विद्यालय मर्ज के विरोध सपा मजदूर व महिला सभा ने सौंपा ज्ञापन
