जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ढंढवारा खुर्द गांव में न्यायालय से वांछित चल रहे एक वांरटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया। क्षेत्र के ढंढवारा खुर्द गांव निवासी नेयाज अहमद पुत्र एजाज अहमद के ऊपर धारा 128 सीआरपीसी के मामले में न्यायालय में चल रहे मुकदमे के वांछित चल रहे थे। सोमवार की सुबह एसआई इसरार खान व कांस्टेबल निलेश तिवारी ओमकार यादव ने मुखबिर की सूचना पर दाबिश देकर घर से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Previous article
Next article