जौनपुर धारा, खेतासराय। क्षेत्र के नौली गांव में महिला लेखपाल से अभद्रता करने और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
महिला लेखपाल शालिनी ने बुधवार की शाम थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह नौली गांव में प्रदेश सरकार की विशेष योजना प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा की जमीन देखने गई थी। भूमि का सत्यापन करने के दौरान ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर ने उनके हाथ से कागजात छीनकर फाड़ दिया। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ गाली गलौज की। ग्राम प्रधान की अभद्रता से आहत लेखपाल ने घटना की जानकारी एसडीएम और लेखपाल संघ को दी। संघ के पदाधिकारियों के साथ देर शाम थाने पहुंच कर पीड़ित लेखपाल ने आरोपित प्रधान रोशन लाल राजभर के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने अगले दिन सुबह आरोपित प्रधान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।