Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरलायन्स क्लब व शंकर आई हास्पिटल ने लगाया नि:शुल्क शिविर

लायन्स क्लब व शंकर आई हास्पिटल ने लगाया नि:शुल्क शिविर

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन और आर.जे.शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद आपरेशन व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर स्थान लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर निकट कुत्तुपुर तिराहा पर आयोजित किया गया है। इस शिविर में 117लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच में 24रोगी मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए, जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए वाराणसी रवाना किया गया। शिविर में आर.जे.शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की नेत्र चिकित्सक डॉ.अल्का यादव और उनकी चिकित्सकीय टीम ने रोगियों की जांच की। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जौनपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया गया। संयोजक डॉ.संदीप मौर्य ने बताया कि ऑपरेशन के लिए वाराणसी भेजे गए रोगियों के भोजन, आवास और परिवहन की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। उन्हें नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे। आपरेशन के बाद तीसरे दिन मरीज़ को इसी कैंप स्थल पर छोड़ दिया जायेगा। अगला शिविर इसी स्थान पर 13 जनवरी को लगेगा जरुरतमंद शिविर का लाभ उठा सकते हैं। आंख आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण एवं दवा किसी भी चीज का कोई भी पैसा नही लगेगा। इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, डॉ.चन्द्रकला मौर्य, अजय गुप्ता,  रवि मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share Now...