- अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहना
शाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए नगर के अग्रणी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रत्येक कक्ष में बच्चों की सुविधा हेतु स्पीकर, माइक एमप्लीफायर के साथ साउंड सिस्टम प्रदान किया। जिससे प्रधानाचार्य कक्ष से ही सभी कमरों में ध्वनि विस्तारण की सुविधा उपलब्ध हो गई है। संस्था के इस कार्य से संपूर्ण विद्यालय में हर्ष व्याप्त है तथा अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा आचार्यों द्वारा संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विदित हो की संस्था इससे पहले भी नगर के कई विद्यालयों में समाजोपयोगी कार्य कर चुकी है। संस्था अध्यक्ष लायन अरुण पांडे, जोन चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रहरि, संस्था सचिव मनोज पांडे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा संस्था के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की गई।