- तीसरे दिन भी रहे पुलिस के हाथ खाली
शाहगंज। रहस्यमयी ढंग से गायब युवा रिक्शा चालक अंकुश अग्रहरि उर्फ जैकी का सुराग तीसरे दिन भी नहीं पता चल सका। जानकारी के अनुसार नगर के पुराना चौक निवासी 25वर्षीय अंकुश अग्रहरि उर्फ जैकी पुत्र अशोक अग्रहरि अपनी आजीविका हेतु ई-रिक्शा चलाता था। प्रतिदिन की भांति रविवार को भी वह अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था लेकिन रात भर जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन शुरू किया फिर भी कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार की शाम लगभग 4:00बजे किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली कि एक ई-रिक्शा नगर से सटे आजमगढ़ जनपद के अंबारी पुलिस चौकी अंतर्गत सैदपुर विशेखा के नदी के पुलिया के पास लावारिस हाल में काफी समय से खड़ा है। परिजनों के तत्काल वहां मौके पर पहुंचने पर अंकुश का ई-रिक्शा, मोबाइल, पैंट शर्ट, और कुछ पैसे मिले। परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिक्शे को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली चली आई। मंगलवार को भी परिजन और पुलिस ड्रोन की मदद से छानबीन करते रहे, लेकिन फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली के खाली ही हैं। वही परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर घबराए हुए हैं। तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है की अंकुश बहुत ही सीधा और मिलनसार स्वभाव का लड़का था ऐसे में उसका इस तरह गायब होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।