पीयू ने बालिकाओं को दिया शिक्षा और अनुशासन का संदेश
जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने ‘दीक्षांत समारोह एवं सेवा पखवाड़ा-2025Ó के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, आदमपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। यह आयोजन कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा तथा विश्वविद्यालय की कुलपति के मार्गदर्शन एवं विजन के अनुरूप किया गया। उद्देश्य था कि क्षेत्रीय छात्राओं को शिक्षा के महत्व और अनुशासन की ओर प्रोत्साहित किया जाए। मुख्य वक्ता प्रो.अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज की नींव मातृशक्ति के हाथों रखी जाती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से बालिकाओं को कॉपी, पेन, पेंसिल एवं फल वितरित किए गए। विद्यालय की वार्डन एवं प्राचार्या श्रीमती किरणबाला मिश्र ने विद्यालय की उपलब्धियों, नवाचार गतिविधियों और छात्राओं की प्रतिभाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर डॉ.अवधेश मौर्य, डॉ.दिनेश कुमार, सतीश कुमार तथा विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।