Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुररोटरी क्लब ने चलाया जन जागरूकता अभियान

रोटरी क्लब ने चलाया जन जागरूकता अभियान

जौनपुर धारा, जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से रोकने हेतु चलाये गए जनजागरूकता हस्ताक्षर अभियान में उप जिलाधिकारी ने स्वयं हस्ताक्षर करके शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शुरू किया गया यह अभियान निश्चित तौर पर सराहनीय प्रयास है। आज जब देश ही नही अपितु विश्व मे अनेक तरीके के सक्रामक रोग अपने पैर पसार रहे है। ऐसे में आमजनमानस को इसके प्रति जागरूक करना ही बचाव का एक मात्र साधन है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी ने बताया कि संस्था द्वारा इस जागरूकता अभियान में हस्ताक्षर के द्वारा, ई-रिक्शा, निजी गाड़ियों व सरकारी पब्लिक ट्रांसपॉर्ट पर स्टिकर व पोस्टर लगा कर अधिक से अधिक लोगो तक संदेश व जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि   संस्था सदैव से अपने अनूठे प्रयासों द्वारा सामयिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। जिसका एक मात्र उद्देश्य जनता की निस्वार्थ सेवा है। चयनित अध्यक्ष रो.श्याम वर्मा ने कहा कि संस्था इस अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे टीबी उन्मूलन में भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है। अंत मे सचिव विवेक सेठी द्वारा इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे अधिकवक्ताओं समेत सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर रो आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, रोटरेक्ट प्रतिनिधि अर्पित अग्रहरी, कमल  चौहान, अभिषेक, धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Share Now...