जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि 07सितम्बर को रेलवे हेल्पलाइन नं.-139 से रेलवे सुरक्षा बल जौनपुर जंक्शन को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी सं.-15231 में एक लड़का अपने घर से भागकर जा रहा है, जिसे पेन्ट्री कार वालो ने बैठा रखा है। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चे को गाड़ी सं.-15231 से प्राप्त कर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, जौनपुर की टीम को सूचना दी गयी। चाइल्ड हेल्पलाइन, जौनपुर की टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर अपने संरक्षण में लिया गया और अपने कार्यालय पर आश्रय प्रदान किया गया। बालक परिवार से गुस्से में था और कुछ भी बताने को तैयार नही था। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम जौनपुर के अथक प्रयास के बाद बालक ने अपना नाम शान्तनु कुमार पुत्र भरतराय यादव उम्र-16वर्ष निवासी ग्राम-मोहम्मदपुर पोझा, थाना-गुरौल, जनपद-वैशाली, बिहार बताया। बालक के बताये हुए पते पर सम्पर्क किया गया तो बालक के परिजन 08 सितम्बर को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए और बालक को ठीक ढंग से रखने की शपथ-पत्र देते हुए बालक को सुपुर्द किये जाने हेतु आवेदन किया।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
रेलगाड़ी के सामने लकड़ा रखने वाला बालक मौके पर पकड़ाया
