- मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन बरतियो को किया गिरफ्तार
- पुलिस के हस्तक्षेप से हुई दुल्हन की विदाई
जौनपुर धारा,सिकरारा। थाना क्षेत्र के झिलमिलगंज के पास रास्ते में खड़े डीजे को हटाने को लेकर मौके पर पहुंचे कुछ अराजक तत्वों में मारपीट हो गई जिसमें कुछ बाराती सहित एक अन्य युवक घायल हो गया संयोग था कि उसी रास्ते से थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे और मौके पर मारपीट हो रही थी। तत्काल हरकत में आए थाना प्रभारी ने दूल्हे के भाई सहित आधा दर्जन बारातियों को गिरफ्तार कर लिया और घायल को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि हरखपुर सदर गांव निवासी आकाश मौर्य खुदअपनी बारात लेकर सिकरारा थाना क्षेत्र के राजबहादुर मोर्य निवासी मीठे पर के यहां आए थे रात्रि 12:00बजे के करीब सभी बाराती खा पी करके घर वापस जा रहे थे। उसी के साथ डीजे भी वापस जा रहा था, रास्ते में डीजे खड़े होने की वजह से कुछ अराजक तत्व अपनी मोटरसाइकिल से वापस कहीं जा रहे थे, तो उक्त लोगों ने डीजे को हटाने के लिए कहा इसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया और उक्त अराजक तत्वों व बारातियों में मारपीट होने लगी। उसी समय थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ कहीं से वापस थाने पर लौट रहे थे स्थिति को देखते हुए सिपाहियों ने तत्काल बीच बचाव करते हुए दूल्हे के छोटे भाई विकास सहित आधा दर्जन बारातियों को हिरासत में ले लिया और मौके पर घायल प्रदुम सिंह निवासी बेलगहन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ बारातियों को भी चोट लगी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हे की मां अपनी नई नवेली बहू के घर पहुंच गई और कहा कि जब तक हिरासत में लिए गए बारातियों को पुलिस नहीं छोड़ेगी तब तक हम दुल्हन की विदाई नहीं करवाएंगे दोपहर 12:00 बजे के करीब पुलिस के हस्तक्षेप से दुल्हन की विदाई कराई गई। इस संबंध में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस भेज करके दुल्हन की विदाई करा दी गई है और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मारपीट में शामिल अन्य अराजक तत्वों की जानकारी की जा रही है।