
जौनपुर। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में गुरूवार की रात से शुक्रवार की दोपहर तक झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण शहरी इलाकों में कई जगह सड़कें धंस गई हैं। सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। शहर में देर रात बारिश शुरू हुई जो सुबह साढ़े नौ बजे तक चलती रही। इसके बाद सुबह 11बजे से बारिश शुरू हुई जो करीब डेढ़ बजे तक ढाई घंटे तक चलती रही। इससे शहर के कालीकुत्ती मार्ग, टीडी कॉलेज, ओलंदगंज, नईगंज आदि क्षेत्रों में जलभराव हो गया। वहीं अधिकांश स्थानों पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये और कहीं-कहीं तो जर्जर मकान भी धराशाही हो गये। शहर में सीवर लाइन की पैचिंग एक बार फिर धंस गई। इससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है।

झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जगह-जगह जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से धान की फसलों को फायदा हुआ है। इससे किसान खुश हैं। डाक बंगला से पुलिस लाइन रोड से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस अधीक्षक का बंगला है के पास अचानक से सड़क धंस गई, तो वहीं आईएमए भवन के सामने टीडी कॉलेज रोड पर भी सड़क अचानक से धंस गई। इसी क्रम में जौनपुर के अनुपम जलपान के सामने भी सड़क धंस गई है, तथा इस बरसात में कई बार धंस चुकी जोगियापुर पुल से नीचे की सड़क एक बार फिर से धंस गई। इस जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। ये हर बरसात में धंसने वाली सड़कों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीवर पाइप लाइन के कार्यों में किस प्रकार से अनियमितता हुई है। हांलाकि इसकी खबर लगातार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई है, लेकिन प्रशासन की रूख इस तरफ सख्त नहीं हो रहा है। जिसके कारण राहगीरों में जान का खतरा बना हुआ है। हांलाकि अभी तक को जन हानि इस कारण नहीं हुई है लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं कि नहीं हो सकती है।
गोमती नदी उफान पर, तटीय क्षेत्र में घूसा पानी
गुरूवार रात दस बजे से जिले में मूसलाधार बरसात हो रही है। बरसात से गोमती नदी में भी उफान आ गया हैं। तटीय गांवों के लोगों को नदी न जाने का अलर्ट जारी किया गया है। अभी गोमती में जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। शुक्रवार को दोपहर एक बजे बरसात रुकी। तब जाकर लोगों ने बाजार से रक्षाबंधन की खरीदारी की। बादलों में तेज गरज के साथ हुए मूसलाधार बरसात हो रही है। शुक्रवार की रात से शुरू हुई बरसात एक मिनट के लिए भी रुकी नहीं है।
मूसलाधार बारिश में गिरे बिजली के जर्जर पोल, आपूर्ति बाधित

शुक्रवार की रात से तेज हवा के साथ हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली पोल सड़क पर गिरने से आवागमन प्रभावित रहा, वहीं बिजली का पोल टूटने से ताड़तला व मखदूम शाह अढ़न की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहीं। शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे तक तीनों पोल को हटाया गया और बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जो पोल गिरे है वह भी पहले से ही जर्जर अवस्था में पड़े थे। बीती रात बारिश के दौरान तीन जर्जर पोल एक साथ गिरने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। दोपहर एक बजे बरसात रूकने के बाद तीनों पोल को सड़क से हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
भारी बारिश के बाद जर्जर हो चुका मकान गिरा

कोतवाली थाना क्षेत्र के ताड़तला तूतीपुर रोड पर स्थित जर्जर व पूराना मकान देखते ही देखते धराशाही हो गया। जर्जर मकान गिरने से किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव से स्थिति बन गई। बारिश के दौरान जर्जर मकान गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन कुछ देर के लिये आवागमन बाधित रहा।