Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरराज्यसभा सांसद ने किया कन्या पूजन

राज्यसभा सांसद ने किया कन्या पूजन

जौनपुर। सुजानगंज विकासखण्ड परिसर में अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस और शारदीय नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत हुआ, जिसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं। सीमा द्विवेदी ने विधि-विधान से कन्या पूजन किया। उन्होंने कन्याओं को महाप्रसाद खिलाया, कुमकुम-चंदन का टीका लगाया और चुनरी ओढ़ाई। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उन्होंने अपना व्रत तोड़ा। इस अवसर पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह एक अद्भुत पहल है, जो हमारी संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ी है। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या पूजन का अवसर मिलने को सौभाग्य बताया। खंड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश कुमार मिश्रा ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था ब्लॉक परिषद द्वारा की गई थी और सभी कर्मचारियों ने इसे सफल बनाने में तत्परता से सहयोग किया। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी, सुधीर तिवारी, साहब लाल पाण्डेय, सौरभ सिंह सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share Now...