Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरयूबीआई मुस्कान पॉलिसी से जुड़कर भविष्य उज्जवल बनाएं - गनेश प्रसाद

यूबीआई मुस्कान पॉलिसी से जुड़कर भविष्य उज्जवल बनाएं – गनेश प्रसाद

जौनपुर धारा, जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय यूबीआई मुस्कान पॉलिसी एवं देश के नागरिकों को अन्य पॉलिसियों की जानकारी था। इस सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। सेमिनार के मुख्य अतिथि डीजीएम गनेश प्रसाद सेंट्रल ऑफिस मुंबई थे एवं विशिष्ट अतिथि रीजनल हेड कुंदन कुमार सिन्हा रहे। अतिथियों का प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने बुके एवं पुष्प देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हर व्यक्तियों के लिए एक नई नई पॉलिसी लाकर उनके सुनहरे भविष्य को उज्जवल बनाती है। मुख्य अतिथि गनेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन बैंक की पॉलिसी देश के हर नागरिकों के लिए लाभकारी होती है। इस पॉलिसी से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य में एक नई मुस्कान ला सकते हैं। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में यूनियन बैंक मुस्कान पॉलिसी का विस्तृत उल्लेख किया और यह बताया किस शिक्षा के लिए यूनियन बैंक एक बहुत ही आसान विकल्प के साथ लोन देने का कार्य कर रही है। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने दिया। बैंक कर्मचारियों के द्वारा चार छात्र-छात्राओं को खाता फॉर्म वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में अनिल सिन्हा, शंकर सिंह समन्ता, केएमके वर्मा, केएस यादव, डॉ. जीवन यादव, डॉ. केके सिंह, डॉ. अजय विक्रम, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. गुलाब मौर्य, यूबीआई रिजनल ऑफिस से मनीष सिंह, गौरव पांडेय, नेहा यादव, नेहा वत्स महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

Share Now...