जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान चलाकर डॉ.अनुराग मिश्र व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय विछलापुर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार द्वारा 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार 27308 शराब की दुकानें खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आह्वान पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा स्कूल बंद करने में लगी है। एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना, अमरपाल यादव आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सोम कुमार वर्मा, शत्रुघ्न सिंह सोनू, वीरेन्द्र यादव, बब्लू गुप्ता, जफर मसूद पूर्व अध्यक्ष मरकजी शीरत कमेटी, सुरेश, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्रा सहित तमाम अभिभावक व स्कूल समर्थक लोग शामिल हुए।
― Advertisement ―
यूपी में डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है : डॉ.अनुराग

Previous article