Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरयुवक शाही पुल से कूदकर की आत्महत्या, तलाशने में जुटे गोताखोर

युवक शाही पुल से कूदकर की आत्महत्या, तलाशने में जुटे गोताखोर

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे सुक्खीपुर निवासी मिठाई लाल सोनकर का 20 वर्षीय पुत्र नमन सोनकर अपने घर से विवाद करके अचानक शाही पुल पर पहुंचा और कूदकर आत्महत्या कर लिया है। जबकि उसके पीछे-पीछे उसकी बहन प्रिया फोन करते हुए उसके साथी भी पहुंचे और उसे रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसने सबको झटका देते हुए नदी में छलांग लगा दिया।

छलांग लगाते ही पानी में डूबने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह किसी बात को लेकर काफी तनाव में था और गुरुवार की तड़के अपनी बाइक से सद्भावना पुल पहुंचा और परिवार वालों को शाही पुल पर बुला कर मिलने की ख्वाहिश जाहिर किया। परिवार वाले शाही पुल पर पहुंच कर उसे समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे और घर वापस चलने की बात कर रहे थे, लेकिन सबकी बातों को अनसुना कर शाही पुल से कूद गया। परिजनों ने उसे बचाने के लिए शोरगुल किया और स्थानीय मल्लाहों से उसे बचाने की गुहार लगाई लेकिन तब तक वह नदी में समा चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सरायपोख्ता सुनील कुमार यादव सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और रात्रि में गोताखोरों को बुलवाकर लाश को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन उसकी लाश नहीं मिली। उसके इस कदम से परिवार वाले और उसके आस पड़ोस वाले स्तब्ध हैं।

Share Now...