Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरयुवक पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

युवक पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, जफराबाद। क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक युवक पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न तथा उसके साथ मार पीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। उक्त गांव निवासी पवन यादव पुत्र स्व. शिवशंकर यादव के विरुद्ध सुनील कुमार पुत्र जीतलाल निवासी बटाऊबीर थाना बदलापुर ने पुलिस को तहरीर दिया था। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि पवन यादव ने इमलो बाजार में मामूली बात पर गाली गलौज करके मारा पीटा गया। पुलिस ने सुनील की तहरीर पर आरोपी पवन कुमार यादव के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 3 (2) एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

  • होली पर बंद रहेंगी मादक पदार्थों की दुकानें

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए कानून-व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के निमित्त जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग, ताड़ी, एफएल-2, 2बी, सीएल-2 एवं बार आदि मादक पदार्थों की दुकानें 8 मार्च को बन्द रहेंगी।

  • पुलिस ने चस्पा की कुर्की की नोटिस

जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव निवासी मंजय यादव के घर गुरुवार को कुर्की की नोटिस चिपकाई गई। मु़फ्तीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव प्रसाद पाण्डेय और कांस्टेबल सुनील कुमार ने मंजय के घर पहुंच कर कुर्की की नोटिस चिपकाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2014 में मंजय यादव के खिलाफ गौराबादशाहपुर थाने में दर्ज हुए आईपीसी की धारा 307 के एक मामले में जौनपुर की सीनियर डिवीजन की कोर्ट प्रथम ने कुर्की की नोटिस जारी की है।

  • कड़ैला में 70.74 प्रतिशत हुआ मतदान

जौनपुर धारा, खेतासराय। शाहगंज ब्लाक के कड़ैला गांव में गुरुवार को प्रधान पद का उपचुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। समय खत्म होने तक यहां 70.74 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं की कुल संख्या 1309 थी जिसमें 926 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाए गए थे। बूथ संख्या 370 पर 445 और बूथ संख्या 371 पर 481 वोट पड़े। दोपहर तक मतदान की गति तेज रही। दोपहर एक बजे तक 64.62 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर बाद मतदान धीमा रहा।

Share Now...