सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सचिन यादव (उम्र 38वर्ष) पुत्र लालमणि यादव ने रविवार को जमालपुर गांव में अवैध असलहे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा मौके से असलहा बरामद कर लिया गया है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है। सिकरारा थाने की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि युवक के पास अवैध असलहा कहां से आया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

Previous article