जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के खरुआंवा गांव में शनिवार की भोर में एक सर्पदंश की घटना सामने आई। राहुल प्रजापति(25) अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान अचानक एक सांप उनके पैर के नीचे दब गया। सांप ने उनकी पैर की अंगुली में काट लिया और बगल के खेत में भाग गया।
राहुल ने तुरंत अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां राहुल की हालत बिगड़ी और वे अचेत हो गए। चिकित्सकों ने उन्हें एंटी स्नैक इंजेक्शन दिया। इलाज के बाद राहुल की स्थिति स्थिर हो गई है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
सीलन से कच्चा मकान धराशाई, चार जानवरों की मौत
खेतासराय। लगातार छिटपुट बारिश के दौरान यूनुसपुर गांव में शनिवार की भोर में सीलन से एक कच्चा मकान धराशाई हो गया। जिसके मलबे में दब कर चार जानवरों की मौत हो गई। इसकी जद में आए गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए। यूनुसपुर गांव निवासी दयाराम गौतम का परिवार कच्चा मकान में रहता है। मकान से सटे पिछले हिस्से में सुअर पालन रखें हैं। भोर में मकान गिरने से चार सुअरों की मलबे में दब कर मौत हो गई।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 23 को
जौनपुर। गौराबादशाहपुर में विश्व आयुर्वेद दिवस 23सितम्बर के अवसर पर डॉ.शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज नयनसण्ड गौराबादशाहपुर के प्रांगण में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की निदेशक डॉ.शकुंतला यादव और पूर्व सीएमओ डॉ.रामअवध यादव ने बताया कि भारत सरकार के योग दिवस की तरह ही आयुर्वेद दिवस हर वर्ष 23सितम्बर को मनाने का निर्णय लिया गया है।
ताकि आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति को पुन: समाज में प्रतिष्ठित किया जा सके और इसका लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में हमारे संस्थान में यह विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आमंत्रित करते हुए इस अवसर पर आ कर नि:शुल्क परामर्श एवं आयुर्वेद पद्धति अपना कर स्वस्थ्य जीवन का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो घायल
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के खड़ारी गाँव निवासी 35वर्षीय सुनीता पत्नी जय प्रकाश कस्बे में एक निजी अस्पताल में दाई का कार्य करती है।
शुक्रवार देर सायं वह अस्पताल से पैदल ही अपने घर जा रही थी। अभी वह चुंगी चौराहे पर पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से सिकरारा थाना क्षेत्र के चांदपुर, डमरुआ निवासी बाइक सवार 22वर्षीय विपुल विश्वकर्मा ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर में महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल-बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
सरोखनपुर डाक बंगला पर लगा विद्युत समाधान कैम्प
बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित डाक बंगला पर शनिवार की दोपहर विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपनी विद्युत संबंधी समस्याएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस अवसर पर बदलापुर विधायक रमेश चंद मिश्रा, अधीक्षण अभियंता रामदास, अधिशासी अभियंता प्रकाश देव, एसडीओ एसके सिंह सहित विभिन्न उपखंडों के जेई मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
केराकत तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, 208 प्रार्थना पत्रों में से 22का हुआ निस्तारण
केराकत। स्थानीय तहसील में आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 208प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 22का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व राम अछैबर चौहान ने किया। समाधान दिवस में एस.डी.एम., तहसीलदार, समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तीसरे दिन रस्साकशी में दिखी जबरदस्त भागीदारी
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे दीक्षोत्सव-2025 का तीसरा दिन रोमांच और उमंग से भरपूर रहा। खेल प्रतियोगिताओं में आज रस्साकशी का आयोजन हुआ।
लड़कों की प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने अपनी ताकत और टीम भावना का परिचय दिया। खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा और जोश के साथ रस्साकशी में भाग लिया और मैदान में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। वहीं बालिकाओं की रस्साकशी में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
जमीन कब्जा मामला, दोनों पक्षों से सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- विधायक पर लगा था कब्जे का आरोप
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग स्थित पटखौली पूरेआजम गांव में विधायक रमेश सिंह पर जमीन कब्जा करने का पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था। मामले में कुल सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। मालूम रहे 14 सितम्बर को जेसीबी लगा बाउंड्री वाल तोड़ भूमि पर कब्जे करने कर नई दिवाल खड़ा कर लिया गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के मारपीट हुई थी। पुलिस ने थाने ले जाकर शाम तक बैठां रखा। इसी बीच पीड़ित की भूमि पर कब्जा करके बाउंड्रीवाल खड़ा कर दिया गया। पीड़ित सैय्यद अकबर काज़मी ने विधायक समेत कई लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कि जा रही है। डायल 112 के उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली मे गुरुवार की देर शाम दोनों पक्षों से सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमे मो.फैजान, सचिन सिंह, अभिषेक उर्फ शुभम सिंह, शोले सिंह, अकबर काजमी, खालिद काजमी, मोहम्मद काजमी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मारपीट के बाद कब्जा करके बनाई गई बाउंड्री वाल तोड़ी गई। बाउंड्री वाल तोड़ने के आरोप में पीड़ित पक्ष अकबर काजमी, खालिद काजमी और मोहम्मद काजमी पर भी मामला दर्ज हुआ।