Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरयुवक की नृशंस हत्या कर शव तालाब किनारे फेंका

युवक की नृशंस हत्या कर शव तालाब किनारे फेंका

जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेसवा तालाब के पास बुधवार बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से नृशन्स हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्रामीण शौच के लिये गये हुए थे वहाँ देखा गया कि एक बाइक तालाब में गिरी हुई थी और एक युवक का शव दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो उसके सिर पर धारदार हथियार से मारा गया था, तथा शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। हालाकि शव का शिनाख्त नहीं किया जा सका। ग्रामीणो ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर से ट्रेस किया तो बाइक पप्पू गुप्ता निवासी पतैया जंघई, सरायममरेज प्रयागराज मिला। इस सन्दर्भ में एसआइ राजकुमार यादव ने पप्पू से बात किया तो पप्पू ने बताया कि हम अपने दोस्त सर्वजीत तिवारी को दिये है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सर्वजीत तिवारी के परिजनों को सूचना देकर शव के शिनाख्त के लिये मौके पर बुलाया तो पहचान हुई। परिजनों के अनुसार मृतक सर्वजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा बहुत ही मिलनसार था। जोकि घर पर ही रहकर समाजसेवा का कार्य करता था। स्वजनों का कहना है कि सर्वजीत बुधवार को प्रयागराज गया और शाम को करीब 4बजे पुनः वापस लौट आया। शाम को करीब 8बजे बारात में जाने के लिये घर से निकला लेकिन बारात में नहीं गया और घर भी नहीं लौटा। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक के दो बच्चें रोशन और श्रद्धा है, पत्नी कंचन प्रा.वि.पतैया में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है और पिता दो साल पहले रेलवे से रिटायर हुए है एक भाई जिलाजीत मुंबई में रहकर अपना बिजनेस देखते है और दूसरा इंद्रजीत दुबई में रहकर नौकरी करता है। मृतक सर्वजीत घर पर ही रहकर समाजसेवा का कार्य करता था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों को लगी सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को देखते हुए मौके पर फॉरेनसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है जल्द ही पूरे घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

Share Now...