टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी लुक को लेकर अक्सर तारीफ बटोरती रहती हैं। मौनी टीवी के बाद बॉलीवुड तक पहुंच गई हैं, लेकिन फैंस के बीच उनके फैशन की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। मौनी का फैशन सेंस कमाल का है। एक्ट्रेस हर लुक में सुंदर लगती हैं, जिसमें वह अपनी बोल्डनेस दिखाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। अब मौनी रॉय का नया लुक सामने आया है, जिसके बाद एक्ट्रेस के कर्वी फिगर पर फैंस ही नहीं बल्कि ट्रोलर्स भी फिदा हो गए हैं। मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिंपल लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिस पर फैंस की निगाहें अटक गई हैं। मौनी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने डेनिम के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना है और बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप कैरी किया है, जिसमें वह काफी सुंदर लगीं। इस लुक में मौनी ने एक से एक पोज दिए। एक्ट्रेस के चेहरा के एटीट्यूड देखने लायक है, जिस वजह से फैंस भी इन फोटोज के दीवाने हो गए हैं। मौनी इन फोटोज में बेशक एक ही तरह के पोज दे रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक्सप्रेशन में जरूर बदलाव कर रही हैं। इस तिरछी नजर वाली फोटो ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। बता दें कि बीने दिनों मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ वेकेशन पर गई थीं। यहां से भी एक्ट्रेस ने एक से एक शानदार फोटोज और वीडियो शेयर की। मौनी ने पति का भी एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी फनी और क्यूट था। बता दें कि मौनी रॉय आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टर सीरीज शो टाइम में नजर आई थीं।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
मौनी रॉय के कर्वी फिगर लुक पर फैंस भी भरने लगे आंहें
