जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र में रविवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा का शुभारंभ जलालपुर चौराहे से हुआ। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व सांसद व एमएलसी विद्यासागर सोनकर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह ने किया। आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए तेज बहादुर सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह को मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर ने शाल भेंटकर सम्मानित किया। कलश यात्रा का समापन जलालपुर ब्लॉक में एक सभा के आयोजन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विद्यासागर सोनकर ने कहा कि गांव- गांव से कलश में लाई गई यह मिट्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ होते हुए दिल्ली तक जाएगी और देश के शहीदों के सम्मान में बनाए जा रहे। शहीद स्तंभ में प्रयुक्त होगी जो कि देश की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों का सर्वोच्च सम्मान होगा और हमारे प्रधानमंत्री का एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र का सपना साकार होगा। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में अमित पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव, जटाशंकर सिंह, सुनील सिंह, माला सिंह, निर्भय सिंह, ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश भास्कर, सुभाष सोनकर, रामलाल मौर्य, बोधन सिंह, ऋषिराज यादव, गुरुचरन, प्रिंस, राकेश शुक्ला, प्रहलाद यादव, अखिल प्रताप सिंह, रमेश दुबे, राजेश यादव, प्रमोद दुबे सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।