- शतचंडी महायज्ञ व कथा की हुई शुरूआत
जौनपुर धारा, बदलापुर। क्षेत्र के मेढ़ा गॉव स्थित द्वारिका जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भक्ति की गंगा बहाने के लिए पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं कथा की शुरूआत करिया बाबा की गरिमामयी उपस्थिति में रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ हुई। विद्यालय के बड़े बाबू मदन सिंह की अध्यक्षता मे पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं कथा का आयोजन किया गया है जिसकी शुरूआत रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई, जिसका शुक्रवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। उक्त कार्यक्रम सार्वभौम विश्व गुरू स्वामी श्री करुणानंद सरस्वती महाराज उर्फ करिया बाबा के सानिध्य मे किया जा रहा है। कथावाचक वाराणसी के वृजभूषण शरण सरस्वती महाराज के मुखार बिंदुओं से कथा का श्रवण कर भक्त जनों में नई उर्जा का संचार हो रहा है। रविवार की सुबह से ही वैदिक मंत्रों की गूंज से पूरा इलाका भक्ति मय हो गया है। कार्यक्रम में ग्रामवासी सहित क्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है़।