टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. दरअसल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार को सर्वोच्च खेल सम्मान माना जाता है. अचंत शरत कमल को 30 नवंबर 2022 को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बताते चलें कि अचंत शरत कमल टेबल टेनिस की दुनिया के बड़े नाम हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार मेडल जीतते रहे हैं. वहीं, इसके अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. इन खिलाड़ियों को 30 नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार प्रदान करेंगी.
सीमा पूनिया, एल्डौस पाल, अविनाश साबले, लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय, अमित, निकहत जरीन, भक्ति कुलकर्णी, आर प्रज्ञानानंदा, दीप ग्रेस इक्का, सुशीला देवी, साक्षी कुमारी, नयन मोनी सैकिया, सागर ओव्हालकर, इलावेनिल वालारिवान, ओमप्रकाश मिठारवाल, श्रीजा अकुला, विकास ठाकुर, अंशु, सरिता, परवीन, मानसी जोशी, तरूण ढिल्लो, स्वप्निल पाटिल, जर्लिन अनिका जे.
इन सबको मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार : जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान (कुश्ती)