जौनपुर धारा, बदलापुर। बदलापुर, सिंगरामऊ तथा सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने सर्किल क्षेत्र में घटित लूट छिनैती व चोरी की घटनाओं के अनावरण व अपराध पर रोकथाम के सम्बन्ध में बात-चीत कर रहे थे। इस दौरान सूचना पर 3 टीमें शाहपुर पीली नदी पुल के पास पहुंचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगी। तभी खुटहन की तरफ से तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए पुलिस रोकने का प्रयास किया तो उक्त बाइक सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुए दुगौली खुर्द जाने वाले मार्ग पर मुड़ कर भागने लगे। तभी फिसल कर वहीं गिर गये। इसके बाद वह पुलिस टीम पर पुनः फायर कर दिया। उक्त गोली प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी दोनों बाल-बाल बच गये। वहीं पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायिंरग में एक बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी और वह गिर पड़ा। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस की गिरफ्त में घायल 25 हजार रुपये का इनामियां बदमाश ने अपना नाम लालचन्द्र पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई थाना बदलापुर बताया गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर 4 खोखा कारतूस 315 बोर 1 मोबाईल फोन व एक चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के बरामद करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाश सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान निवासी मरगूपुर महुली जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ़ पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामियां हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Previous article
Next article