Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरमुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर किया सिटिजन चार्टर लागू करने की मांग

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर किया सिटिजन चार्टर लागू करने की मांग

जौनपुर। सोमवार को धर्म रक्षा आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपकर जिले में सिटिजन चार्टर तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के संयोजक चंद्र मणि पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने बताया कि 15-16जुलाई 2024 के दौरान उन्हें करीब 35घंटे तक थाने में अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया, जिसकी शिकायत उन्होंने सबसे पहले जिलाधिकारी जौनपुर से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले को बाद में आईजीआरएस पोर्टल पर डाला गया, जिसके पश्चात मामला सीओ सिटी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर होते हुए आईजी कार्यालय वाराणसी तक पहुंचा। परंतु, दुर्भाग्यवश किसी भी स्तर पर सत्यता की गंभीरता से जांच नहीं की गई। चंद्र मणि पांडे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे अधिक हैरानी तब हुई जब आईजी कार्यालय ने उसी अधिकारी को पुन: जांच सौंप दी, जिन पर शिकायत थी। उन्होंने कहा कि आज तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुझे थाने में आखिर किस आधार पर 35 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह इस प्रकरण का स्वयं संज्ञान लें तथा जनहित में जिले में पूर्ण रूप से सिटिजन चार्टर लागू करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करें। ज्ञापन देने के दौरान राम नगीना यादव, राजेश श्रीवास्तव, सुदामा उपाध्याय, पंकज गुप्ता, सभा नारायण चौबे, पिटू सिंह, पी.के.शुक्ला सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Share Now...