सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मुंबई के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका आया है. यहां फायरमैन के 900 से अधिक पद पर भर्ती निकली है. इन पद पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि इन पर चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बृहन्मुंबई नगर निगम के फायरमैन पद पर अप्लाई कर दें. उम्मीदवारों को बीएमसी ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाना होगा. बीएमसी के फायरमैन पद पर सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू काफी समय से आयोजित हो रहे हैं. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 04 फरवरी 2023 है. इस तारीख तक आप साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं. इंटरव्यू शुरू हुए थे 13 जनवरी के दिन.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यहां पता करें डिटेल
साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट्स तय समय पर बीएमसी के ग्रेटर मुंबई नगर निगम ऑफिस पहुंचें. इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – portal.mcgm.gov.in. यहां से आपको आवेदन से लेकर वेन्यू तक की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
शुल्क और सैलरी कितनी है
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी पा सकते हैं. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इनके लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये का शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन होगा. किसी और माध्यम से किया गया पेमेंट स्वीकर नहीं किया जाएगा. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.