जौनपुर धारा, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तरियारी गांव में रविवार की शाम रास्ते व नाली के विवाद में हुई मारपीट के दौरान घायल महिला का इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। बता दें कि गांव के राम नारायन यादव व बजरंगी के बीच घर के पास रास्ते व नाली को लेकर गत तीन साल से विवाद चल रहा था। रविवार की शाम दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते होते मारपीट होने लगी जिसमें बजरंगी के पक्ष से हमलावरों ने लाठी, डण्डे व फावड़ा से मारपीट कर दूसरे पक्ष के अंकित, अमन व उनकी मां हीरावती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों को इलाज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने हीरावती देवी को ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें गिरफ्तारी भी हुई है, अब मौत के बाद धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
