मामले में दो आरोपी पुलिस हिरासत में
जौनपुर धारा, सुइथाकला। बीते देर शाम क्षेत्र के बासूपुर गाँव में लड़की के विदाई में शामिल होने आए किशोर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने देर रात पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और एक अन्य के विरूद्ध मारपीट और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में संलिप्त दो नामजद जहाँ पुलिस की हिरासत में है वहीं तीसरे का खुलासा होना बाकी है। घटना थाना क्षेत्र के बासूपुर गाँव का है जहाँ गाँव निवासी एक अनुसूचित जाति की बेटी की विदाई कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने आए 17 वर्षीय एक रिश्तेदार अजय गौतम पुत्र सिद्धू निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना करौंदी कला सुल्तानपुर को देर शाम बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बहरहाल मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस कटका निवासी शैलेष यादव, रमाकांत गुप्ता और एक अन्य के विरूद्ध मारपीट और एससी-एसटी का मुकदमा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दो नामजद को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीसरे के नाम का खुलासा होना बाकी है।