जौनपुर। जिला बाल संरक्षण इकाई के सभागार में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान तथा न्याय नेटर्वक और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मानव तस्करी विषय पर जागरुकता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, मुख्य अतिथि के रूप में सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सम्भव ने मानव तस्करी कानून के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित सम्मानित व्यक्तियो द्वारा मानव तस्करी रोकने और इससे सम्बन्धित जागरुकता पर आधारित पम्पलेट का विमोचन किया गया। कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य अनिल कुमार यादव, बाल कल्याण समिति से सदस्यगण विनय कुमार सिंह, डॉ0 उमाशंकर सिंह, माधुरी गुप्ता एवं वी.के. सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मुरलीधर गिरी, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी ज्योति मिश्रा एवं मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान डॉ.राजकुमार कुशवाहॉ, ऋषभ राज, मनोज कुमार पाल, पूनम भारती और सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
मानव तस्करी विषय पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन
