जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित आदि गंगा गोमती तट पर विराजमान माँ रेणुका देवी (अखड़ों देवी) मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया और विधिवत पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ज्ञात हो कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार गांव के आशुतोष सिंह के नेतृत्व में विगत दो वर्षों से लगातार किया जा रहा है। गांव वासियों के सहयोग से मंदिर का स्वरूप दिन-ब-दिन दिव्य और भव्य होता जा रहा है। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर विशेष वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंदिर निर्माण में समर्पित 20शिल्पकारों को अंगवस्त्र और उपयोगी बर्तन भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह धाम आस्था का केंद्र बनकर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करेगा।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
माँ अखड़ों देवी मंदिर में कलश स्थापना का आयोजन

Previous article