Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरमहिला की चाकू घोंपकर हत्या, खून से सना छुरा लेकर भागा प्रेमी

महिला की चाकू घोंपकर हत्या, खून से सना छुरा लेकर भागा प्रेमी

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में रुस्तम नामक युवक ने अपनी प्रेमिका शकिमुन निशा की उसकी बेटी के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वह जबरन शादी करना चाहता था। वारदात के बाद रुस्तम फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की रात महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी के सामने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देकर प्रेमी मौके से फरार हो गया है। चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र जावेद ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जावेद की तहरीर पर रुस्तम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, हाथ में चाकू लेकर भागते हुए वह सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर के पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेटे का आरोप है कि प्रेमी उसकी मां से जबरन शादी करना चाहता था।

मृतका का नाम शकिमुन निशा था। शाकिमुन निशा के पति शहाबुद्दीन का 4 साल पहले निधन हो गया था। महिला का संबंध पड़ोस के मकान में किराये पर रहने वाले रुस्तम से हो गया था। रेशमा ने बताया कि उसकी मां घर के अंदर कुर्सी पर बैठी हुई थी। रुस्तम ने पहले रेशमा पर प्रहार किया। उसके बाद उसकी मां के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर रुस्तम मौके से फरार हो गया। रेशमा ने घटना की सूचना भाई जावेद को दी। रेशमा ने बताया कि रुस्तम आजमगढ़ का निवासी था। वह बगल के मकान में किराए पर रहता था। वह गुंडा प्रवृत्ति का आदमी था, इसलिए उसके बीवी बच्चों ने उसे छोड़ दिया था। आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर चाकू भी बरामद किया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की छानबीन की। इधर, सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि महिला रुस्तम के साथ पति-पत्नी के तौर पर रहती थी। आपसी विवाद के चलते रुस्तम ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। मौके से हत्या में उपयोग किये चाकू को बरामद कर लिया गया है। बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share Now...