- जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र के निस्तारण करने का दिया निर्देश
जौनपुर। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने निरीक्षण भवन लोनिवि में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से निरीक्षण की गयी। आयोग सदस्या ने जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमे पंजीकरण काउन्टर, 102एम्बुलेन्स काउन्टर, ओपीडी अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलाजी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित लोगो से प्राप्त हो रही सेवाओं और उनकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की गयी, जिसमें गुणवत्ता में कमी का मामला प्रकाश में नही आया, उपलब्ध सेवाये संतोषजनक ढंग से आम लोगो को दी जा रही है। इसी क्रम में अमर शहीद उमानाथ सिंह संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी एक्सरे कक्ष एवं पैथोलॉजी का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित लोगों से वार्ता की। वहीं उन्होने एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए एंटी रेबीज कक्ष में जाकर जानकारी ली गयी। इसके उपरांत होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। होम्योपैथिक डॉक्टर को निर्देशित किया कि आने वाले मरीजों को पर्याप्त समय देकर उनकी परेशानियों को समझा जाये और उन्हे दवा उपलब्ध करायी जाय। निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई की गयी जिसमें कुल 09प्रकरण प्रकरणों को सुना और संबंधित को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या सदस्य आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्त में उन्होने जिला जेल के महिला बैरक का निरीक्षण किया।